विश्व तपेदिक दिवस: नोएडा में 6,600 उपचाराधीन मरीज, सभी का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त हो रहा इलाज

गौतम बुद्ध नगर में तपेदिक (टीबी) के 6,600 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं और सभी मरीजों को जांच और उपचार से लेकर दवाइयां मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं। विश्व तपेदिक दिवस पर यहां स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Updated : 24 March 2023, 9:06 AM IST
google-preferred

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में तपेदिक (टीबी) के 6,600 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं और सभी मरीजों को जांच और उपचार से लेकर दवाइयां मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं। विश्व तपेदिक दिवस पर यहां स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2022 में जिले में टीबी के 9,790 मरीज थे, जिनमें निजी अस्पतालों में 2,331 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 2023 (15 मार्च तक) में निजी अस्पतालों के 723 मरीजों सहित 1,961 मरीज दर्ज किए गए थे।

आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में टीबी से कुल 7,056 मरीज ठीक हुए, जिनमें निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले 1,861 मरीज शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि आज की तारीख में गौतम बुद्ध नगर में टीबी के लिए 10 उपचार केंद्र और 17 माइक्रोस्कोपी केंद्र हैं।

Published : 
  • 24 March 2023, 9:06 AM IST

Related News

No related posts found.