महान गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाख़ानी का अमेरिका में निधन

डीएन संवाददाता

गणित की दुनिया के प्रतिष्ठित सम्मान फील्ड्स मैडल पाने वाली पहली महिला मरियम मिर्ज़ाख़ानी का अमेरिका में निधन हो गया।

मरियम मिर्ज़ाख़ानी (फाइल फोटो)
मरियम मिर्ज़ाख़ानी (फाइल फोटो)


वॉशिंगटनः मैथ्स में प्रतिष्ठित फील्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला मरियम मिर्जाखानी का अमेरिका में निधन हो गया। 40 साल की मरियम को ब्रेस्ट कैंसर था, जो हड्डियों में फैल गया था। फील्ड मेडल को 'नोबेल प्राइज ऑफ मैथेमेटिक्स' भी कहा जाता है, जो हर 4 साल बाद 40 साल की उम्र से छोटे 2 से 4 गणितज्ञों को प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर भारतीय मूल के कृष्ण हो सकते हैं पेरू के राजदूत

प्रोफ़ेसर मिर्ज़ाख़ानी का ताल्लुक ईरान से है जिन्हें वर्ष 2014 में 'कॉम्प्लैक्स जियोमेट्री एंड डायनामिकल सिस्टम्स' के लिए फील्ड्स मेडल से नवाज़ा गया था। वर्ष 1977 में जन्मीं मरियम, क्रांति के बाद वाले ईरान के माहौल में पली-पढ़ीं। उन्होंने किशोरावस्था में ही इंटरनैशनल मैथेमैटिकल ओलंपियाड में 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। उन्होंने साल 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

उनके एक दोस्त फ़िरोज़ नादरी ने इंस्टाग्राम पर संदेश पोस्ट किया, ''आज एक रोशनी चली गई...हमेशा के लिए चली गई।''

प्रोफ़ेसर मिर्ज़ाख़ानी के निधन पर उनके चाहने वालों ने शोक जताया है। 










संबंधित समाचार