NTPC में श्रमिकों का Smart Phones ले जाना बैन, श्रमिक ने किया हल्लाबोल

डीएन संवाददाता

एनटीपीसी ऊंचाहार में मोबाइल-वाहन प्रतिबंध के विरोध में सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विरोध प्रदर्शन करते श्रमिक
विरोध प्रदर्शन करते श्रमिक


रायबरेली: ऊंचाहार में नेशनल थर्मल पावर प्लांट ( एनटीपीसी ) संयंत्र क्षेत्र के अंदर स्मार्ट फोन पर लगी रोक के विरोध में आज श्रमिकों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और काम न करके लामबंद होकर प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र के मुख्य गेट पर सोमवार को श्रमिकों काम न करके धरने पर डट गए।

यह भी पढ़ें | रायबरेली के ऊंचाहार NTPC Project में बिजली उत्पादन बाधित, जानिये ये बड़ी वजह

श्रमिकों का कहना है कि एनटीपीसी के अधिकारी मोबाइल और बाइक, कार ले जा सकते हैं।  यहां तक कि सीआईएसएफ के जवान भी मोबाईल और वाहन रखते हैं। मात्र श्रमिकों को मोबाईल और वाहन ले जाने पर रोक लगाना एनटीपीसी की मनमानी है। श्रमिकों का कहना है कि एनटीपीसी किसी घटना व दुर्घटना सार्वजनिक होने के भय से श्रमिकों को प्रताड़ित कर रही है।

श्रमिकों का कहना है कि वाहन न ले जाने से रोकने पर उन्हें काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है। एनटीपीसी का यह रवैया करीब दो माह से अनवरत चल रहा है। इसकी शिकायत श्रमिकों ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट से की किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे तंग आकर श्रमिकों ने आज सोमवार को मुख्य गेट पर काम छोड़कर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी

 एनटीपीसी के जन सम्पर्क अधिकारी आज्ञा शरण सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से प्लांट के संवेदनशील इलाके में एंड्रॉयड फोन ले जाने से रोका गया है। भारत सरकार द्वारा यह गाइडलाइन जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत यहां पान पुड़िया दिखाना माना है। श्रमिकों द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत है।










संबंधित समाचार