नहीं मिला वेतन तो सड़क पर उतरे कर्मचारी

वेतन न मिलने से नाराज अस्पताल के कर्मचारियों ने एकजुट होकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और काम का बहिष्कार किया ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2017, 6:08 PM IST
google-preferred

कानपुर: चकेरी के जाजमऊ बीमा अस्पताल में वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल की । बताया जा रहा है कि जाजमऊ कर्मचारी बीमा अस्पताल में कर्मचारियों को वेतन करीब 2 महीने से नहीं दिया गया है। जिसके एवज में अस्पताल के कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दी है।

कर्मचारियों का कहना है कि नियमित ड्यूटी के बाद भी हमें समय से वेतन नहीं मिल रहा है। त्यौहार नज़दीक होने के कारण भी इन कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार आलाधिकारियों से बातचीत की गई बावजूद इसके इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Published : 

No related posts found.