यूपी रोडवेज की बसों में महिलाओं को आज रात से मिलेगी ये खास सुविधा

उत्तर परिवहन निगम की बसों में आज रात से महिलाओं के लिये सरकार द्वारा एक खास सुविधा दी जायेगी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2020, 9:48 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन के मद्देनजर आज रात से महिलाओं के लिये बसों में फ्री बस यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा केवल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों पर ही लागू होगा। महिलाओं के फ्री बस सेवा रक्षाबंधन के पूरे दिन जारी रहेगी।

कोरोना महामारी के मद्देनजर बसों में सफर के दौरान महिलाओं समेत हर यात्री को सोशल डिस्टेशिंग समेत हर जरूरी नियम का पालन करना जरूरी होगा।

रक्षाबंधन के मद्देनजर सरकार ने राज्य में एक और बड़ा ऐलान किया है। महिलाओं और जनता की सुविधा को देखते हुए सरकार ने राज्य में किये जाने वाले वीकेंड लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी हैं।

लॉकडाउन में हल्की रियायत के तहत यूपी में रविवार को मिठाई की दुकानें खुली रखने का फैसला लिया गया है। लेकिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन जरूरी होगा। रक्षाबंधन के त्योहार पर मिठाई खरीदने की परंपरा के तहत यह सुविधा दी गयी है।