इस राज्य में 23 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मिलेगा एक हजार रुपये

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने शनिवार को लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भोपाल: मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने शनिवार को लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

एक वीडियो संदेश में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने का यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो समाज को सशक्त करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर समाज सशक्त है तो राज्य सशक्त है और राज्य सशक्तीकरण का मतलब देश का सशक्तिकरण है। आधी आबादी (महिलाओं) के सशक्तीकरण के बिना देश सशक्त नहीं हो सकता है।’’

यह भी पढ़ें | MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कन्हैया कुमार ने साधा निशाना, महिलाओं पर अत्याचार को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि 23 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं पांच मार्च को शुरू की जाने वाली योजना का लाभ पाने की हकदार होंगी।

उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की जिन महिलाओं को अभी 600 रुपये पेंशन मिल रही थी, वे भी अब 1000 रुपये पाने की हकदार होंगी।

चौहान ने कहा कि योजना के फार्म महिलाएं आसानी से भर सकें, इसके लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार गाड़ी ने 4 को उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।










संबंधित समाचार