

यूपी के गोरखपुर में दो टैंपू की भिड़ंत में एक महिला का हाथ कटकर अलग हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: जनपद के गोला (Gola) थाना क्षेत्र के कौड़ीराम मार्ग स्थित गोपलापुर मोड पर दो टैपू के बीच आमने-सामने की टक्कर में महिला का हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे के बाद महिला की चीख सुन आस पास के लोग जमा हो गे। आनन फानन में उपचार के लिए महिला को अस्पताल भेज गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सोमवार को देर शाम लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर गोला से कौड़ीराम व कौड़ीराम से गोला आ रहा टैम्पू आमने सामने आपस में टकरा गये। इस दौरान गोला से अपने घर अहिरौली जा रही सुनीता यादव (Sunita Yadav) (45) पत्नी रामेश्वर यादव का हाथ कटकर अलग हो गया। महिला मौके पर ही बेहोश हो गयी। वहीं टैम्पू वाला फरार हो गया।
डॉक्टरों ने किया रेफर
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण उसे तत्काल सीएचसी गोला (CHC Gola) ले गये, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि महिला को ठोकर मारने बाद टैम्पू चालक इतनी तेज रफ्तार भागा कि बरहजपार माफी चौराहे पर एक व्यक्ति सहित अन्य जगहों पर कई लोगों को ठोकर मार दी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।