Wolf Attack in UP: संत कबीर नगर में भी भेड़िए को लेकर ग्रामीणों में दहशत
यूपी के संत कबीर नगर में बुधवार को भेड़िया देखे जाने पर इलाके के गांवों में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संतकबीरनगर: बहराइच के बाद अब संतकबीरनगर जिले में भेड़िए को लेकर आतंक मचा हुआ है। भेड़िये के हमले की खबर से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों ने भेड़ियों को देखने का दावा किया है। हालांकि अभी इस पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नही आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बालू शासन गांव का है।
यह भी पढ़ें |
संत कबीर नगर: बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों ने स्कूल पर लगाया बड़ा आरोप, जानिये पूरी खबर
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बालू शासन गांव निवासी एक लड़की सुबह बाग में टहलने गई थी इसी दौरान एक भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। लड़की की चीख चिल्लाहट सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। और जंगली जानवर से उसकी जान बचाई। भेड़िए के हमले से घायल हुई लड़की का जिला अस्पताल में इलाज किया गया।
लड़की पर भेड़िए के इस हमले को लेकर ग्रामीणों ने दावा किया है कि भेड़ियों की संख्या कुल चार थी जो उस वक्त जंगल में भाग खड़े हुए जब हम लोग लड़की की चीख पुकार सुन बाग में पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें |
संत कबीर नगर: पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप, अभ्यर्थियों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग
एक ग्रामीण ने बताया कि वे खेत से वापस आ रहे थे इस दौरान उनके पीछे आ रही एक किशोरी को भेड़िए ने पीछे से हमला कर दिया । लड़की के शोर मचाने के बाद हमने दौड़ कर लड़की को भेड़िए से बचाया और अस्पताल पहुंचाया। अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।