आंध्र प्रदेश में सत्ता में आने पर ‘इस्लामिक बैंक’ की स्थापना करेंगे: नारा लोकेश

डीएन ब्यूरो

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश ने आंध्र प्रदेश में सत्ता में आने पर मुस्लिम समुदाय के लिए एक ‘इस्लामिक बैंक’ स्थापित करने का वादा किया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


श्री कालहस्ती (आंध्र प्रदेश): तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश ने आंध्र प्रदेश में सत्ता में आने पर मुस्लिम समुदाय के लिए एक ‘इस्लामिक बैंक’ स्थापित करने का वादा किया है।

लोकेश ने दो दिन के विश्राम के बाद अपनी मैराथन राजनीतिक पदयात्रा ‘युवा गालम’ को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘‘मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि तेदेपा की फिर से सरकार बनने पर इस्लामिक बैंक की स्थापना की जाएगी।’’

आंध्र प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल के नेता ने जिक्र किया कि अल्पसंख्यक निगम की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेदेपा के संस्थापक दिवंगत एन टी रामाराव ने की थी।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश में तेदेपा नेता बी. गोपालकृष्णा रेड्डी ने दिया इस्तीफा

लोकेश ने आरोप लगाया कि वाई एस जगन मोहन रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने पर निगम को बंद कर दिया गया था। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय को आश्वासन दिया था कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वह इसे वापस लाएंगे।

तेदेपा नेता ने आरोप लगाया कि रेड्डी ने मुख्यमंत्री के रूप में एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा शुरू की गई सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था, जिसे उन्होंने बहाल करने का संकल्प लिया।

इस बीच, लोकेश की पदयात्रा श्री कालहस्ती विधानसभा क्षेत्र की थोंडामनपुरम पंचायत में पहुंची।

यह भी पढ़ें | Andhra Pradesh: वरिष्ठ तेदेपा नेता व सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने की इस्तीफा देने की घोषणा

 










संबंधित समाचार