BJP: केंद्रीय योजनाओं की महिला लाभार्थियों से संपर्क के लिए अभियान चलाएगा

साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला इकाई ‘महिला मोर्चा’ केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की महिला लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए सोमवार से देशभर में एक अभियान की शुरुआत करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला इकाई ‘महिला मोर्चा’ केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की महिला लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए सोमवार से देशभर में एक अभियान की शुरुआत करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिलाओं से जुड़ने के प्रयासों के तहत पार्टी सदस्यों ने एक साल में उनके साथ एक करोड़ सेल्फी लेने का लक्ष्य रखा है।

भाजपा की महिला मोर्चा की प्रमुख वनाथी श्रीनिवासन ने कहा कि पार्टी की महिला शाखा मार्च में दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर एक पुरस्कार समारोह भी शुरू करेगी, जिसमें हर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सेल्फी लेने की कवायद महिलाओं से जुड़ने के पार्टी के प्रयासों का हिस्सा है।

पार्टी की महिला शाखा की सदस्य हर जिले में महिला मतदाताओं से संपर्क करेंगी और उन्हें आवास से लेकर रसोई गैस, शौचालय और बैंक खाते खोलने तक विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में बताएंगी।

श्रीनिवासन ने कहा कि अगर इन महिलाओं को इनमें से किसी भी योजना का लाभ मिला है, तो पार्टी के सदस्य उनसे उनके साथ सेल्फी लेने का अनुरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम इन योजनाओं को लोकप्रिय बनाने में भी मदद करेगा।

माना जाता है कि 25 करोड़ से अधिक महिलाओं को अकेले जन धन योजना से लाभ हुआ है, जिसके तहत बिना किसी अनिवार्य न्यूनतम शेष राशि के बैंक खाते खोले जाते हैं, जबकि अन्य योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या भी करोड़ों में है।

No related posts found.