OTT Platform: क्या ओटीटी पर मनमाने कंटेंट पर लगेगी लगाम? सरकार ने दिशा-निर्देश किए तैयार

केंद्र सरकार ओटीटी पर कंटेंट को लेकर शिकायतों के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही है। केंद्र सरकार की तरफ से दिशानिर्देश तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 February 2021, 1:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली चीजों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों और सुझावों के मद्देनजर सरकार ने दिशानिर्देश तैयार कर लिए हैं। जिन्हें जल्द ही लागू किया जाएगा।

आज लोकसभा में टीआरपी में छेड़छाड़ और ओटीटी कंटेन्ट के रेगुलेशन को लेकर सवाल के जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी।

प्रकाश जावडेकर ने शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महेश पोद्दार द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर दिशा निर्देश तैयार हो गया है जिसे जल्दी लागू किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर सरकार को सुझाव और शिकायतें मिली है। बता दें कि मेहश पोद्दार ने कहा है कि - कोरोना संकट के दौरान सिनेमाघरों और मनोरंजन के अन्य साधनों के बंद होने के बाद इंटरनेट और ओटीटी प्लेटफार्म की मांग में तेजी से वृद्धि हुई। ओटीटी प्लेटफार्म पर महिलाओं को लेकर गंदी टिप्पणियां की जा रही है। इस पर गाली गलौज की भाषा का उपयोग हो रहा है इसलिए इसे नियंत्रित किये जाने की जरूरत है।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने OTT कंटेंट पर सेल्फ रेगुलेशन मेकेनिज्म बनाने को लेकर मंत्रालय को आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय ने शिकायतों के बाद ओटीटी प्लेटफार्मों और आईएएमएआई के साथ कई विचार-विमर्श किया। 

Published : 
  • 9 February 2021, 1:22 PM IST

Advertisement
Advertisement