OTT Platform: क्या ओटीटी पर मनमाने कंटेंट पर लगेगी लगाम? सरकार ने दिशा-निर्देश किए तैयार

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ओटीटी पर कंटेंट को लेकर शिकायतों के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही है। केंद्र सरकार की तरफ से दिशानिर्देश तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली चीजों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों और सुझावों के मद्देनजर सरकार ने दिशानिर्देश तैयार कर लिए हैं। जिन्हें जल्द ही लागू किया जाएगा।

आज लोकसभा में टीआरपी में छेड़छाड़ और ओटीटी कंटेन्ट के रेगुलेशन को लेकर सवाल के जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी।

यह भी पढ़ें | क्या आपको पता है.. भारत में कितने लोग यूज करते हैं व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर?

प्रकाश जावडेकर ने शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महेश पोद्दार द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर दिशा निर्देश तैयार हो गया है जिसे जल्दी लागू किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर सरकार को सुझाव और शिकायतें मिली है। बता दें कि मेहश पोद्दार ने कहा है कि - कोरोना संकट के दौरान सिनेमाघरों और मनोरंजन के अन्य साधनों के बंद होने के बाद इंटरनेट और ओटीटी प्लेटफार्म की मांग में तेजी से वृद्धि हुई। ओटीटी प्लेटफार्म पर महिलाओं को लेकर गंदी टिप्पणियां की जा रही है। इस पर गाली गलौज की भाषा का उपयोग हो रहा है इसलिए इसे नियंत्रित किये जाने की जरूरत है।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने OTT कंटेंट पर सेल्फ रेगुलेशन मेकेनिज्म बनाने को लेकर मंत्रालय को आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय ने शिकायतों के बाद ओटीटी प्लेटफार्मों और आईएएमएआई के साथ कई विचार-विमर्श किया। 

यह भी पढ़ें | New Parliament Building: ऊर्जा दक्षता का भी प्रमुख केंद्र होगा नया संसद भवन, पहले सत्र से पूर्व जानिये इसकी कुछ खास बातें










संबंधित समाचार