अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला लेने से पहले सबका पक्ष सुनूंगा: नार्वेकर

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके खेमे के अन्य विधायकों के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने से पहले सभी का पक्ष सुनेंगे।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर


मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके खेमे के अन्य विधायकों के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने से पहले सभी का पक्ष सुनेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नार्वेकर ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए पत्रकारों से कहा, “मैं एक अर्ध-न्यायिक प्राधिकारी के रूप में निर्णय लूंगा। मैं इस मुद्दे पर और अधिक टिप्पणी नहीं कर सकता। संविधान के नियमों और रूपरेखा के अनुसार फैसला किया जाएगा। मैं निर्णय लेने से पहले सभी का पक्ष सुनूंगा।”

नार्वेकर अगले सप्ताह से अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर सकते हैं। नार्वेकर ने जुलाई में कहा था कि उन्होंने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी करके उनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर जवाब मांगा है।

मुख्यमंत्री शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे समेत कुल 54 विधायकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था।

 










संबंधित समाचार