

टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी अक्सर अपनी पत्नी देबीना के पैर छूते हैं और उन्हें भगवान मानते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
मुंबई: टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) अक्सर अपनी पत्नी देबीना बैनर्जी (Debina Bonnerjee) के पैर छूते हैं। हाल ही में एक इन्टरव्यू में गुरमीत ने कहा कि महिलाएं इसकी हकदार हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, कॉमिडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को दिए एक इन्टरव्यू (Interview) में गुरमीत चौधरी ने अपने पत्नी के बारे में बातें की। उन्होंने कहा कि वे अक्सर अपनी पत्नी देबीना के पैर छूते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मिलने से मेरी ज़िंदगी बदल गई। उन्होंने कहा कि महिलाएं जो करती हैं, वो हम आदमी लोग करने का सोच भी नहीं सकते हैं।
गुरमीत ने कहा कि उनकी पत्नी उनके लिए भगवान की तरह हैं। मैं उनकी पूरी लाइफ पूजा कर सकता हूं। उन्होंने मुझे तब सपोर्ट किया जब मेरे पास कुछ नहीं था। वो मेरा सबकुछ हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो हर सुबह अपनी बेटियों के पैर छूते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि ''लोग हमेशा बहस करते हैं कि पत्नी के पैर क्यों छूने हैं। हाल ही में विक्रांत मेसी ने करवाचौथ पर अपनी पत्नी के पैर छूए जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। मैं भी अपनी पत्नी के पैर छूता हूं क्योंकि वो इसकी हकदार है।''
रामायण में दिखाई दिए थे गुरमीत-देबीना
साल 2012 में आए टीवी शो रामायण में गुरमीत ने भगवान राम का किरदार निभाया था। वहीं इस सीरियल देबीना माता सीता का किरदार निभाती नज़र आईं थी। बाद में पता चला था कि दोनों रियल लाइफ में भी कपल हैं।
काली काली रातें में दिखाई दिए गुरमीत
गुरमीत चौधरी नेटफ्लिक्स पर हाल ही में ये काली काली रातें के सीजन 2 में नज़र आए हैं। उन्होंने इस रोल के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने अपनी डाइटिंग का खास ध्यान रखा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में गुरमीत ने बताया कि कैसे उस रोल में खुद को डालने के लिए उन्होंने लगभग डेढ़ साल से रोटी, चीनी, ब्रेड, चावल नहीं खाए हैं।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: