पेपर लीक के आरोपियों के घर योगी ने क्यों नहीं चलवाया बुलडोजर? आजमगढ़ के सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का धमाकेदार इंटरव्यू

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव इस बार आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ ने धर्मेंद्र यादव से आजमगढ़ के सियासी माहौल समेत तमाम मुद्दों को लेकर खास बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



सैफई: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी और बदायूं लोकसभा सीट से सांसद रह चुके धर्मेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी ने इस बार आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा है। 

धर्मेंद्र यादव उत्तर प्रदेश की VIP सीट आजमगढ़ का सियासी किला फतह करने के लिये पूरा जोर लगा रहे हैं। धर्मेंद्र यादव यदि आजमगढ़ से इस बार जीत गये तो वे तीन अलग-अलग सीट से संसद पहुंचने वाले सांसद बन जाएंगे।

आजमगढ़ के व्यस्त चुनावी कार्यक्रमों के बीच धर्मेंद्र यादव ने सैफई में अपना वोट डाला। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पेपर लीक, अग्निवीर भर्ती योजना समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए आजमगढ़ ऐतिहासिक क्षेत्र रहा है। 

उन्होंने कहा, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि समाजवादी पार्टी ने मुझे आजमगढ़ से लड़ने का मौका दिया। जीतने के बाद मैं जनता की आवाज को सदन में मजबूती के साथ रखने का काम करूंगा। नेताजी और अखिलेश यादव के कार्यों को आगे बढ़ाऊंगा।"

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले लड़े गये उपचुनाव और इस बार के आम चुनाव में बड़ा अंतर है। इस बार आजमगढ़ के लोग ब्याज और सूद के साथ भाजपा को हराने जा रहे हैं। आजमगढ़ के लोग ऐतिहासिक वोटों से भाजपा को हराएंगे और सपा प्रत्याशी के तौर पर मुझे जिताएंगे। 

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता सरकार से निराश हो गई है। वे क्षेत्रीय सांसद से, भाजपा से, मुख्यमंत्री से और यहां तक कि प्रधानमंत्री से भी निराश हैं। लोगों की ये निराशा जब वोटों में तब्दील होगी तो सपा की ऐतिहासिक जीत होगी। 

सपा प्रत्याशी ने कहा कि हर वर्ग का वोटर भाजपा के झूठे वादों से परेशान और नाराज है। भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकार की नई अग्निवीर योजना में चार साल बाद बेरोजगार होने का संकट युवाओं के सामने है। युवाओं और बेरोजगारों में सरकार को लेकर काफी हताशा और निराशा है।   

उन्होंने कहा की यूपी में सीएम योगी के कार्यकाल में 13 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। पेपर लीक के एक भी आरोपी के घर बुल्डोजर नहीं चला। सरकार खुद पेपर लीक करवा रही है ताकि उसे भर्ती न करनी पड़े।










संबंधित समाचार