कौन बनेगा दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर, कौन बनेगा यूपी का नया डीजीपी? पढ़ें ये एक्सक्लूसिव खबर
देश की राजधानी दिल्ली और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को जल्द ही नया पुलिस प्रमुख मिलने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस एक्सक्लूसिव खबर में पढ़े किसको मिलेगी पुलिस की कमान
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मौजूदा पुलिस प्रमुख का कार्यकाल 30 जून को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर दिल्ली के नये पुलिस कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी के पद पर कौन विराजमान होगा। पुलिस प्रमुख के इन दोनों पदों के लिये उल्टी गिनती शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि सरकार शीघ्र ही इन पदों पर नये नामों का ऐलान कर सकती है।
दो महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की उल्टी गिनती शुरु, दो दिन बाद है रिटायरमेंट, नयी नियुक्तियों को लेकर चर्चा अंतिम दौर में
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) June 28, 2021
1. दिल्ली पुलिस कमिश्नर (तीन IPS में भिड़ंत)
2. यूपी डीजीपी (दो IPS में भिड़ंत)@DynamiteNews_ @DelhiPolice @dgpup
दिल्ली में एक्सटेंशन या नई नियुक्ति
जहां तक दिल्ली के नये पुलिस कमिश्नर का सवाल है तो इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि मौजूदा पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के कार्यकाल को ही फिलहाल एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है। एक्सटेंशन या नई नियुक्ति को लेकर भी सरकार फिलहाल उलझी हुई हैष यदि मौजूदा कमिश्नर को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के नाम को लेकर भी दावेदारों की फेहरिस्त लंबी मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP DGP Mukul Goel: आईपीएस मुकुल गोयल ने संभाला यूपी के नये डीजीपी का कार्यभार, जानिये उनके बारे में खास बातें
कई सीनियर आईपीएस कतार में
डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लिये तीन आईपीएस अफसरों में भिंड़त चल रही है। सरकार भी इन तीन नामों पर मंथन कर रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दावेदारों की लिस्ट में 1987 और 1988 बैच के कई सीनियर आईपीएस अधिकारी कतार में हैं। नए कमिश्नर के दावेदारों की लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव का है। उनको इस पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में माना जा रहा है. मौजूदा समय में वह स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) हैं।
यदि इनमें से कोई नाम फाइनल नहीं होता है तो मौजूदा पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को एक साल का एक्सटेंशन दिया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी पर मंथन
यह भी पढ़ें |
UP DGP: दिल्ली ने बढ़ाया ज़बरदस्त दबाव तब जाकर मुकुल गोयल नियुक्त हुए यूपी के नये डीजीपी
दिल्ली पुलिस प्रमुख के अलावा उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी कौन बनेगा इसके लिए कई अफसरों के नाम पर मंथन हो रहा है। जिन अफसरों को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, उनमें 1986 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल, 1986 बेच के ही आईपीएस अफसर नासिर कमाल, 1987 बैच के आईपीएस अफसर डा. आरपी सिंह शामिल हैं।
इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा
डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल का नाम यूपी के नये डीजीपी के लिये सुझाये जा रहे नामों में सबसे ऊपर है और वे सरकार के भी पंसदीदा है। मुकुल गोयल इस समय केंद्र में बीएसएफ में एडीजी हैं। उनका रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है।
मुकुल गोयल के बाद वरिष्ठता के क्रम में डीजी ईओडब्ल्यू डा. आरपी सिंह हैं। आरपी सिंह ने न सिर्फ ईओडब्ल्यू और एसआईटी को नई पहचान दी है, बल्कि कई बड़े घपलों की समयबद्ध जांच भी पूरी की है। बताया जाता है कि लिस्ट में इन तीन अफसरों के अलावा कुछ और नाम भी शामिल हैं लेकिन वरिष्ठता,अनुभव और सरकार की हिसाब से उक्त तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं।