WHO Warning: वैश्विक महामारी के रूप में फैल सकती है यह बीमारी, यूनिसेफ और WHO ने जारी की ये चेतावनी

डीएन ब्यूरो

डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ ने वैश्विक महामारी के बड़े प्रकोप की चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये बीमारी बड़े स्तर पर वैश्विक महामारी के रूप में फैलने सकती है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी (फाइल फोटो)
डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी (फाइल फोटो)


संयुक्त राष्ट्र: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) ने खसरे को बड़े वैश्विक महामारी के रूप में फैलने की चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष इसमें लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

संगठन ने कहा,''वैश्विक स्तर पर पिछले वर्ष के पहले दो महीनों में सामने आए खसरे 9,665 मामलों की तुलना में 2022 के पहले दो महीने जनवरी और फरवरी में करीब 17,338 के मामले दर्ज हुए हैं। खसरा एक संक्रामक बीमारी है, जिसके टीकाकरण में कमी आने पर मामलों में वृद्धि होती है। संगठन को इस बात की भी चिंता है कि खसरे के प्रकोप से अन्य बीमारियां भी फैल सकती हैं।''

उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीनों में दुनियाभर में 21 बड़े और विनाशकारी खसरे का प्रकोप सामने आया है। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार