कौन हैं आकाश आनंद? जिसे मायावती ने पार्टी से किया निष्कासित
मायावती ने अपने भतीजे और उत्तराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज लखनऊ में एक बड़ा फैसला लिया है। मायावती ने अपने भतीजे और उत्तराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
बसपा चीफ ने आकाश आनंद से नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पद छीनने के बाद अब उन्हें पार्टी से ही निष्कासित कर दिया है।
आकाश को नेशनल कॉरीडेनरट के पद समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए मायावती ने आकाश के पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को नेशनल कॉरीडेनरट बनाया है।
बता दें कि, बसपा चीफ ने आकाश आनंद को लेकर काफी सख्त टिप्पणी भी की है और साफ कह दिया है कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।
ऐसे में ये जान लेते हैं कि कौन है आकाश आनंद जिनके लिए बसपा चीफ ने कड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें |
UP News: DM और SP ने किया देवरिया जेल का औचक निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं पर सख्त
कौन हैं आकाश आनंद?
बता दें कि आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं। इनका जन्म
1995 में नोएडा में हुआ। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा और गुरुग्राम से हासिल की।
आकाश आनंद ने 2013 से 2016 के दौरान लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लीमथ से एमबीए किया। भारत लौटकर खुद का व्यवसाय शुरू किया।
आकाश आनंद, इनका नेटवर्थ करोड़ों रुपये का है। ये पांच कंपनियों से जुड़े बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
UP: भाई ने बहनों के साथ की अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
2016 में आकाश आनंद ने सक्रिय राजनीति में आने का फैसला लिया था। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आकाश को स्टार प्रचारक बनाया गया। साथ ही युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी भी सौंपी। इसके बाद मायावती ने आकाश को पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बना दिया था।
इसके बाद मायावती ने आकाश आनंद को दिसंबर 2023 में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। अपनी राजनीतिक विरासत सौंपते हुए मायावती ने एलान किया कि आकाश उन राज्यों में पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे, जहां दल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।