CBI जांच के लिए राज्य की सहमति जरूरी या नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के अधिकार राज्य सरकार को देना चाहिए या नहीं इस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 November 2020, 11:52 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच को लेकर संबंधित राज्यों से अनुमति लेने की जरूरत होगी या नहीं इस पर लंबे समय से सवाल चल रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला सुना दिया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा की- अब सीबीआई जांच के लिए संबंधित राज्य से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ये प्रावधान संविधान के संघीय चरित्र के अनुरूप है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम में, जिसमें शक्तियों और अधिकार क्षेत्र के लिए सीबीआई के लिए राज्य सरकार की सहमति की आवश्यकता है। ये प्रावधान संविधान के संघीय चरित्र के अनुरूप है। सीबीआई दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम,1946 के जरिये शासित होती है। इसमें कहा गया है कि सीबीआई को जांच से पहले संबंधित राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी।

Published : 
  • 19 November 2020, 11:52 AM IST