

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज टीम की रिपोर्ट
पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी एक युवक द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले मे पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने करवाई की है।
मिली जानकारी अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल से सटे एक गांव निवासी दंपति 26 जनवरी को ससुराल गए थे, घर पर उनकी नाबालिक लड़की अपने छोटे भाई के साथ थी, जब दंपति घर पहुंचे तो उनकी पुत्री गायब थी, जिसके बाद खोजबीन किए लेकिन पता नहीं चला।
बाद में गांव मे पता करने पर पता चला कि उनके गांव का ही रहने वाला लड़का अपने परिजनों के सहयोग से लड़की लेकर फरार हो गया है।
घटना के बाद पीड़ित पिता ने किसी अनहोनी की आशंका मे थाने मे नामजद शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मु0अ0सं0 029 भा0द0वि0 1860 की 363,120-बी आरोपी हरिकेश, सुनीता, पूजा निवासी टेढ़ी के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
No related posts found.