गेहूं के डंठल में लगी आग, क्षेत्र में चारों ओर धुंआ-धुंआ, मची दहशत

महराजगंज जनपद के धानी बाजार में गेहूं की डंठल में आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटें उठने लगी और क्षेत्र में धुंआ फैल गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2024, 8:07 PM IST
google-preferred

धानी (महराजगंज): धानी बाजार में गेहूं की डंठल में आग लग गई।

धीरे-धीरे आग की लपटें उठने लगी और क्षेत्र में धुंआ फैल गया। 
हवा के तेज झोंके  के साथ आग बढ़ती गई। अज्ञात कारण से लगी आग में गेहूं कट जाने से अनाज का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन पूरे इलाके में आग की दहशत फैल गई।

आग का धुआं पूरे धानी गांव सहित पूरे इलाके में फैल गया।

आग लगने से किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।

शाम होते होते आग पर काबू पाया गया। मगर  फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल नहीं पहुंची थी।

No related posts found.