पीएम मोदी को फॉलो करने के पीछे आखिर क्या है एलन मस्क का मकसद, क्या भारत में बनेगी टेस्ला?

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 11:20 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है। एक ट्विटर हैंडल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मोदी के ट्विटर पर 8.77 करोड़ फॉलोवर हैं जिससे वह दुनिया के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेताओं में से एक हैं।

मस्क ट्विटर पर 193 लोगों को फॉलो करते हैं और खुद उन्हें 13.4 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर मस्क की गतिविधियों पर नजर रखने वाले ट्विटर अकाउंट एलन अलर्ट्स ने ट्वीट किया, ‘‘एलन मस्क अब नरेन्द्र मोदी को फॉलो कर रहे हैं।’’

यह घटनाक्रम इन अटकलों के बीच हुआ है कि मस्क की टेस्ला फैक्टरी भारत आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  मस्क अभी जिन नेताओं को फॉलो करते हैं उनमें बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों शामिल हैं।