अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से की क्या बात, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने मणिपुर के अपने समकक्ष एन बीरेन सिंह से राष्ट्रीय राजधानी के चार छात्रों को वापस लाने के संबंध में बात की, जो हिंसा प्रभावित राज्य में फंसे हुए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 May 2023, 4:36 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने मणिपुर के अपने समकक्ष एन बीरेन सिंह से राष्ट्रीय राजधानी के चार छात्रों को वापस लाने के संबंध में बात की, जो हिंसा प्रभावित राज्य में फंसे हुए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि छात्रों को हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी।

गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के कदम को लेकर पिछले हफ्ते राज्य में हिंसक झड़पें हुईं। इस कदम का विरोध कर रहे नगा और कुकी आदिवासियों द्वारा तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद हिंसक झड़पें हुईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चार छात्र मणिपुर में हैं और उन्हें मंगलवार को वापस लाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “मणिपुर में चार छात्र दिल्ली से हैं। वे सुरक्षित हैं। उन्हें कल वापस लाया जाएगा क्योंकि आज कोई उड़ान उपलब्ध नहीं है। मैं मणिपुर के मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा।”

बाद में, मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “मणिपुर के माननीय मुख्यमंत्री से बात की। उन्होंने बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से बात की और उन्होंने हमारे छात्रों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। आपका धन्यवाद सर।”

अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा में कम से कम 54 लोग मारे गए हैं और मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों से 23,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Published : 
  • 8 May 2023, 4:36 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement