कुश्ती संघ विवाद: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो रही जांच को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पर रिपोर्ट सौंपने के लिये निगरानी समिति को दी गयी समय सीमा दो हफ्ते के लिये बढ़ा दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)
बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पर रिपोर्ट सौंपने के लिये निगरानी समिति को दी गयी समयसीमा दो हफ्ते के लिये बढ़ा दी है।

देश के शीर्ष पहलवानों द्वारा किये गये दावों के बाद 23 जनवरी को महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अगुआई वाली निगरानी समिति गठित की गयी थी। पहलवानों ने दावा किया था कि बृज भूषण ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है और खिलाड़ियों को डराया धमकाया है।

पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर किसी भी पीड़ित के नाम का खुलासा नहीं किया था।

यह भी पढ़ें | Wrestling Federation of India: खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव को किया निलंबित

समिति से अपनी रिपोर्ट चार हफ्तों में सौंपने के लिये कहा गया था। यह समिति खेल संस्था के दिन प्रतिदिन का कामकाज भी देख रही है।

समिति के सदस्यों द्वारा अनुरोध किये जाने के बाद मंत्रालय ने यह समयसीमा बढ़ा दी है और अब वह यह रिपोर्ट नौ मार्च को सौंपेगी।

मंत्रालय के एक सूत्र ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘खेल मंत्रालय ने उनके अनुरोध के बाद निगरानी समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिये दो हफ्ते का समय और दिया है। ’’

यह भी पढ़ें | डब्ल्यूएफआई निलंबन पर बोले कोच महावीर फोगाट, मंत्रालय का बहुत बढ़िया फैसला

मंत्रालय को तब यह पैनल गठित करने के लिए बाध्य होना पड़ा था जब बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया और साक्षी मलिक सहित शीर्ष भारतीय पहलवान बृज भूषण को शीर्ष पद से हटाने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग करते हुए नयी दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए थे।

फिर भाजपा सांसद को जांच पूरी होने तक पद से हटने के लिये कहा गया था।










संबंधित समाचार