Indian Railways: पश्चिम रेलवे चलाएगा 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग

इंडियन रेलवे ने अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन को देखते हुए अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जानिए क्या हैं इन ट्रेनों के रूट और कब से शुरू होगी बुकिंग

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2020, 4:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः दशहरा और दिवाली के कारण भारतीय रेलवे ने एक साथ कई जोड़ी ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए आज से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

पश्चिम रेलवे ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि इन 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में से 5 जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से चलेंगी। जबकि एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी। रेलवे के मुताबिक ये सभी गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी।

इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच होगी। इन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया जाएगा। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ही चलेंगी।