Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिज़ाज, इन 10 राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें कैसा है आपके राज्य में मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। जानें कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का ताजा हाल। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक बार फिर भारत के मौसम पर असर दिखने वाला है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की भी संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में बदला मौसम, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच फिर बदलेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के अलावा 15 फरवरी के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेंलगाना और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश होने की संभावना है। इन सभी राज्यों में 16 से 20 फरवरी के बीच गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी से मौसम में बदलाव के आसार, बढ़ सकता है अधिकतम तापमान
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: होली से पहले बदलेगा मौसम का हाल, देश के इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार
17 से 18 फरवरी के दौरान छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं दूसरे राज्यों की बात करें तो अमृतसर, पटियाला और अंबाला में दृश्यता 25 मीटर से कम थी। गंगानगर और नालिया में 200 मीटर से कम। बरेली और कैलाशहर में 500 मीटर से कम दूरी पर कुछ भी देखना मुश्किल हो रहा था। एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 14 से 17 फरवरी के दौरान उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी 15 और 16 फरवरी को सुबह के समय अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। हालांकि बसंत पंचमी के बाद धूप निकलने से राहत मिलने के भी आसार जताए जा रहे हैं।