Mamta Banerjee in Delhi: ममता बनर्जी ने मिशन 2024 के लिये दिया ये नया नारा, कहा- हर दूसरे महीने आएंगी दिल्ली

डीएन ब्यूरो

दिल्ली दौरे पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिशन 2024 की रेस तेज कर दी है। इसके लिये उन्होंने नया नारा भी दिया और हर दूसरे महीने दिल्ली आने का भी ऐलान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में कई नेताओं से की ममता बनर्जी ने मुलाकात (फाइल फोटो)
दिल्ली में कई नेताओं से की ममता बनर्जी ने मुलाकात (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिशन 2024 की तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिये वह विपक्षी दलों की एकता की सूत्रधार भी बनती जा रही है। मिशन 2024 की रेस को तेज करने की दिशा में ममता ने आज दिल्ली में बड़ा ऐलान किया और नया नारा भी दिया।  

दिल्ली में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास से निकलने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नया नारा भी दिया। ममता ने कहा मेरा स्लोगन है ‘लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ’ (Save Democracy Save Country)। उन्होंने कहा कि हम किसानों के मुद्दे का समर्थन करते हैं। मैं हर दूसरे महीने दिल्ली आऊंगी।’

ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैंने आज शरद पवार से बातचीत की। मेरी यात्रा सफल रही। हम राजनीतिक उद्देश्य के लिए मिले। लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए। हालांकि शरद पवार से ममता बनर्जी की मुलाकात नहीं हो सकी। बताया जाता है कि शरद पवार आज महाराष्ट्र के लिये रवाना हो चुके थे।

पिछले पांच दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ-साथ देश के कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है। अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह हर दो महीने दिल्ली आएंगी. माना जा रहा है कि ममता के इस ऐलान के पीछे उनका मिशन 2024 है। 

विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात को थर्ड फ्रंट के तौर पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में ममता बनर्जी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं लोगों को अब नजर आ रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में विपक्ष का नेतृत्व भी कर सकती हैं। 










संबंधित समाचार