West Bengal: बीरभूम की कोयला खदान में बड़ा धमाका, 7 मजदूरों की मौत

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की एक कोयला खदान में धमाका होने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई वर्कर घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीरभूम में कोयला खदान में धमाका
बीरभूम में कोयला खदान में धमाका


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum District) की एक कोयला खदान (Coal Mine) में धमाका हुआ है, जिसमें सात लोगों की मौत (Death) हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि, इस धमाके की अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है। इस धमाके की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंच गई है और इसके साथ ही स्थानीय विधायक (MLA) भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन 

यह भी पढ़ें | दीदी को मिला विपक्ष के विभिन्न दलों का समर्थन, ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

कोयला खदान में फंसे हुए मजदूरों (Workers) को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है। इसके साथ ही खदान में काम कर रहे श्रमिकों के परिजनों को इस हादसे के बारे में सूचित किया गया है। कोयला खदान में जहां यह ब्लास्ट (Blast) हुआ है, इस कंपनी का नाम गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (GMPL) बताया जा रहा है। 

मौके से भागे कई अधिकारी

यह भी पढ़ें | छेड़खानी रोकने के लिए बंगाल के एक स्कूल का निर्देश, अलग-अलग दिन जाएंगे लड़के-लड़कियां स्कूल

इस घटना में घायल हुए कई कर्मचारियों को अस्पताल में पहुंचाया जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ये हादसा कोयला क्रशिंग के लिए खदान में विस्फोट करते वक्त अनजाने में हो गया। खदान में जैसे ही धमाका हुआ, वहां मौजूद जीएमपीएल के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके से भाग गए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार