West Bengal Assembly Election: ममता ने बंगाल में आठ चरणों की वोटिंग पर उठाये सवाल, जानिये क्या बोलीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराये जाने को लेकर सवाल उठाये हैं और इसे खास पार्टी को फायदा वाला बताया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2021, 7:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होने वाले मतदान को लेकर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि आठ चरणों में चुनाव कराने से किसको लाभ होगा?  ममता ने आरोप लगाये कि चुनाव भाजपा के कहने पर करवाए जा रहे हैं और चुनाव आयोग ने वही किया जो भाजपा ने कहा।

यह भी पढें: Assembly Election Dates 2021: इन तारीखों में होगा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधान सभा चुनाव का मतदान

सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे आठ चरणों में चुनाव कराये जाने के इस फैसले से किसको फायदा देना चाहते हैं?  यह किसकी मदद करने के लिए है? बीजेपी ने जो भी मांग की थी उसे पूरा किया गया है। आधे जनपद में प्रत्येक दिन चुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं। एक जिला में एक ही दिन चुनाव क्यों नहीं करवाया जा रहा है? क्या ये सब इसलिए किया गया है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल आने से पहले असम और तमिलनाडु में अपना चुनाव प्रचार पूरा कर लें।

उन्होंने कहा कि एक ही जिले में दो-तीन चरणों में चुनाव भाजपा ने जानबूझ कर करवाया है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, भाजपा को बंगाल की जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि खेल जारी है, हम खेलेंगे और जीतेंगे। हम लोग भाजपा को कामयाब नहीं होने देंगे। हम लोग उन्हें खत्म कर देंगे। वे लोगों को हिंदु और मुस्लिम के नाम पर बांट रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा पूरे देश को बांट रही है। वो बंगाल में भी कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं लेकिन इस प्रदेश को मैं अच्छे से जानती हूं। वो अब मुसलमानों को भी बांटने की कोशिश कर रहे हैं। 

बता दें कि चुनाव आयोग ने आज ही देश के पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि मतगणना सभी राज्यों के साथ 2 मई को की जाएगी।

No related posts found.