Weather Updates: दिल्ली में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के ठंड में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2025, 8:14 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत इन दिनों भीषण सर्दी की चपेट में है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों का तापमान तेजी से गिर रहा है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर छा गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन बाधित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर फ्लाइट्स का संचालन बाधित हो गया। इंडिगो एयरलाइन ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि खराब विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल प्रस्थान और आगमन रोक दिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि परिचालन शुरू होने के बाद भी उड़ानों में देरी हो सकती है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने भी एक बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को फ्लाइट्स के बारे में ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करना चाहिए। कोहरे के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, जबकि एयर इंडिया ने भी उड़ान संचालन में देरी की पुष्टि की है।

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो बीते दिनों के मुकाबले थोड़ा अधिक है। हालांकि, कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि जनवरी के मध्य तक ठंड और बढ़ सकती है। इसके साथ ही हल्की बारिश के भी आसार हैं, जिससे सर्दी का प्रकोप और तेज हो सकता है।

यात्रियों को सलाह

एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें। खराब मौसम के चलते सभी को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: