Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, जानिये उत्तर भारत के मौसम का हाल
उत्तर-पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: उत्तर-पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कोटपुतली, जयपुर में सर्वाधिक 40 मिलीमीटर और गंगानगर में 23.3 मिलीमीटर बारिश हुई।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को भी बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार, एक अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने और दो अप्रैल को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
विभाग का कहना है कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन अप्रैल को सक्रिय होने का अनुमान है, जिससे राज्य के बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में एक बार फिर बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं।