Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डीएन ब्यूरो

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

अलाव जलाकर ठंड से राहत पाते लोग
अलाव जलाकर ठंड से राहत पाते लोग


नई दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में ठंड के बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। 

दिल्ली में भी सुबह धुंध और ठिठुरन देखा गया है। दिल्ली के लोग विशेष रूप से सड़कों पर रहने वाले या खुले आसमान के नीचे रात भर काम करने वाले लोग अलाव जला कर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कई बेघर लोगों ने सरकार द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में शरण ली।

वहीं, अगले 72 घंटों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, विभाग ने 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक दिल्ली में शीत लहर चलने का अनुमान जताया है, साथ ही घने कोहरे की भी संभावना जताई है। उत्तर भारत के कई हिस्से शीत लहर की चपेट में हैं और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं कश्मीर में बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।










संबंधित समाचार