Weather Update: यूपी में बढ़ती गर्मी के साथ मार्च का समापन, अप्रैल में भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

डीएन ब्यूरो

मार्च का आज आखिरी दिन है, अप्रैल की शुरुआत भी गर्म मौसम के साथ हो सकती है, जिसमें पहले 5 दिनों के मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम चुभने वाली गर्मी की चपेट में आ चुका है। 31 मार्च 2025 को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 35℃ के पार दर्ज किया गया है, जबकि कुछ क्षेत्रों में यह 40℃ को भी पार कर चुका है। यह स्थिति गर्मी की बढ़त को दर्शाती है और आने वाले दिनों में इसी तरह की मौसम की स्थिति देखने को मिल सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मार्च का यह आखिरी दिन होने की वजह से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में मौसम सामान्य रूप से सुखद रहेगा, और इस दौरान किसी प्रकार का कोई विशेष मौसम अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है। ऐसे में आज अधिकांश स्थानों पर धूप और गर्मी का अनुभव करने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें | UP Weather: यूपी में बढ़ रहा गर्मी का प्रकोप, आज इन 13 जिलों में हॉट डे का अलर्ट

अप्रैल की शुरुआत भी गर्म मौसम के साथ हो सकती है, जिसमें पहले 5 दिनों के मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई जा रही है। 1 और 2 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम स्पष्ट रूप से साफ़ रहने की संभावना है। इसके बाद 3, 4 और 5 अप्रैल को भी मौसम एक समान बना रहेगा, जिसमें दिन के समय सूरज की तीखी किरणें लोगों को प्रभावित करेंगी।

हालांकि, वर्तमान समय में मौसम शुष्क होने के बावजूद तापमान में हल्की गिरावट देखी गई है। रविवार को जारी हुई मौसम रिपोर्ट में लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान 20℃, बस्ती में 19℃, कानपुर ग्रामीण में 19.6℃, बाराबंकी में 17.5℃, हरदोई में 16.5℃, बुलंदशहर में 15℃, अलीगढ़ में 15.8℃, आगरा ताज में 16.6℃, और मुरादाबाद में 16℃ दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | बिहार में बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

इस प्रकार के मौसम से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और ऐसे में लोग धूप से बचने के उपाय कर रहे हैं। गर्मी के इस प्रकोप से बचने के लिए सभी को सलाह दी जा रही है कि वे समय-समय पर पानी का सेवन करते रहें और धूप में बाहर जाने से बचें। 










संबंधित समाचार