Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत जानिए देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि 10 और 12 मार्च के बीच दो पश्चिमी विभोक्ष एक्टिव हो सकते हैं, जिसकी वजह से उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देशभर में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। तेज धूप निकलने से देश के अधिकतर राज्यों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। हालांकि पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से रात में हल्की ठंडक बनी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि 10 और 12 मार्च के बीच दो पश्चिमी विभोक्ष एक्टिव हो सकते हैं, जिसकी वजह से उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में 12 मार्च तक आसमान साफ रहेगा। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के चलते दिल्ली में 13 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Forecast: मौसम ने यूपी समेत इन क्षेत्रों में अचानक बदली करवट, जानिये कहां मिलेगी गर्मी से राहत और कहां होगी बारिश
IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। वहीं अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
यूपी में तेज धूप दिन में गर्मी का अहसास करा रही है। 15 मार्च से मौसम मे बड़ा बदलाव आने की संभावना है। हालांकि पहाड़ों से आ रही हवाओं की वजह से रात में हल्की ठंडक अब भी महसूस हो रही है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मार्च के अंत तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी बढ़ जाएगी। लेकिन राजधानी लखनऊ में मौसम साफ है। दिन में तेज धूप निकल रही है।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: दिल्ली में उमस भरा मौसम, जानिये मौसम का ताजा अपडेट
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस पूरे हफ्ते लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 10 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. वहीं 11 से 14 मार्च के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।
इसके अलावा 11 से 14 मार्च के बीच उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 12 से 14 मार्च के बीच पंजाब के कुछ हिस्सों में और 13 और 14 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है। वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश होने की संभावना है।