Weather Update : दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश, कहीं राहत तो कहीं आफत, जानिए मौसम का अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। जिससे वीकेंड सुहावना हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 July 2024, 8:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के सुबह से जमकर बारिश हो रही है। बारिश होने ने दिल्ली -एनसीआर में उमस का असर और कम होने की आशा है। बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया है। जल जमाव के चलते सवेरे से ही राजधानी की सड़कों पर जाम के हालात पैदा होने लगे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीकेंड में सुबह सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया लेकिन कई इलाकों में जलजमाव भी शुरू हो गया।

मौसम विभाग ने उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन) में हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। अगले 2 घंटों के दौरान गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) गन्नौर, सोनीपत, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, सिकंदराबाद, खुर्जा (यूपी) बारिश के आसार हैं। 

अगले हफ्ते की बात करें तो 18 जुलाई तक मौसम विभाग ने ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है। अगले हफ्ते अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Published :