Watermelon Seeds Benefits: तरबूज के बीजों में छिपा है सेहत का खजाना, जानिये इसके फायदे

डीएन ब्यूरो

आप हमेशा तरबूज खाने के बाद इसके बीजों को फेंक देते हैं, पर क्या आपको पता है कि ये छोटे-छोटे बीज भी सेहत के लिए काफी फायदेमेंद होते हैं। डाइमानाइट न्यूज़ पर जानिए तरबूज के बीजों का फायदा

तरबूज के बीज में सेहत का खजाना (फाइल फोटो)
तरबूज के बीज में सेहत का खजाना (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: गर्मी में तरबूज खाने से आपका शरीर डिहाइड्रेशन से बचा रहता है। गर्मी का यह बेस्ट फल है। क्योंकि इसमें पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। इस फल को खाने के कई फायदे है। तरबूज के बीज आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और हेल्दी फैट का बहुत अच्छा स्रोत होते हैं।

तरबूज के अलावा इसके बीज भी हमारी सेहत के लिये बेहद फायदेमंद हैं। इसके 4 ग्राम बीजों में करीब 0.29 मिलीग्राम आरयन, 21 मिलीग्राम मैग्नीशियम, पॉलीअनसैचुरेटिड और मोनोअनसैचुरेटिड फैटी एसिड होता है। इन सभी पोषक तत्वों से शरीर को होने वाले फायदे किसी से छिपे नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें | सर्दियों में जरुर करें गोंद के लड्डू का सेवन, जानिए रेसिपी

तरबूज के बीज रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते है। तरबूज के बीजों को आप सुखाकर या भूनकर भी खा सकते है। तरबूज के बीजों को अक्सर ब्लड शुगर लेवल और इंसुलिन रेजिस्टेंस घटाने से जोड़कर देखा जाता है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

एक स्टडी के मुताबिक, तरबूज के बीजों में पाए जाने वाला मैग्नीशियम इसके लिए जिम्मेदार होता है। ये स्वस्थ फैट कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करते है। इसके बीज़ थकान दूर करने में भी मदद करता है। इसलिये अगली बार जब आप तरबूज खाएं तो इसके बीजों का भी इस्तेमाल करें।










संबंधित समाचार