

जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण एक रेलवे स्टेशन पर जलभराव के बाद बुधवार को बनिहाल और कश्मीर घाटी के बीच के रेल सेवा को रोक दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण एक रेलवे स्टेशन पर जलभराव के बाद बुधवार को बनिहाल और कश्मीर घाटी के बीच के रेल सेवा को रोक दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हिलार रेलवे स्टेशन पर जलभराव के बाद रेल सेवा रोक दी गई।
उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर रेल सेवा बंद की गई है। मौसम में सुधार के बाद सेवा बहाल कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले 48 घंटों में घाटी के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई।
No related posts found.