“देखना वतन तुझे हम कैसे सजायेंगे”
“देखना वतन तुझे हम कैसे सजायेंगे” । देश की आजादी के इस बार 73वें वर्षगांठ पर यह गीत स्वंतत्रता दिवस समारोह का ‘थीम सांग’ होगा।
नई दिल्ली: “ देखना वतन तुझे हम कैसे सजायेंगे” । देश की आजादी के इस बार 73वें वर्षगांठ पर यह गीत स्वंतत्रता दिवस समारोह का ‘थीम सांग’ होगा।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट जारी
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस गीत के वीडियो में देश के जवानों के साहस एवं जज्बे तथा शहीदों की शौर्य को प्रदर्शित किया गया है।
Ahead of #IndependenceDay , launched in New Delhi today, #Watan, a song that celebrates #NewIndia, produced by #Doordarshan .@narendramodi @PMOIndia @javedali4u @DDNational @PIB_India @MIB_India @PIBMumbai @airnewsalerts @DDNewsHindi @bjp4india @bjp4maharashtra @BJP4Delhi pic.twitter.com/TbYE1QKFJs
यह भी पढ़ें | Maharajganj: जिला जज, डीएम और सीडीओ ने किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 13, 2019
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
“देखना वतन तुझे हम कैसे सजायेंगे” को मशहूर गायक जावेद अली ने स्वरबद्ध किया है। (वार्ता)