

महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र में कई दिनों से फरार चल रहे एक वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बरगदवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरूवार को एक वांछित को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त मेराज 23 वर्ष पुत्र नाथू उर्फ सदरेआलम निवासी खैरहवा जंगल टोला नौडिहवा थाना बरगदवा पर मुकदमा संख्या 87/2024 धारा 354, 363, 452, 504,506 व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है।