Tamil Nadu Election 2021: तमिलनाडु में मतदान जारी, जानिए वोटिंग से जुड़ी ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु में आज मतदान हो रहे हैं । यहां पर 234 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जानें मतदान से जुड़ी ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तमिलनाडु में मतदान जारी
तमिलनाडु में मतदान जारी


चेन्नईः तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी हैं। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) संस्थापक टीटीवी दिनाकरण और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन सहित कुल 3,998 उम्मीदवार राज्य विधानसभा के चुनाव में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

दोपहर 3 बजे तक तमिलनाडु में 52.21 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। मतदान के दौरान एक या दो स्थानों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी दिक्कतें सामने आईं, लेकिन उन्हें जल्द ही दूर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | Assembly Elections 2021 Voting : बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तमिलनाडु में मतदान के लिए मौजूद मतदाता

तमिलनाडु चुनाव में कुल 4218 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार करूर विधानसभा सीट से है, इस सीट पर कुल 84 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं वालापारई सीट में सबसे कम उम्मीदवार है, यहां केवल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वहीं अगर हाई प्रोफाइल सीट की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री एडप्पाडी के पलनिसामी एडप्पाडी चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन चेन्नई की कोलथुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां कुल 36 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं चेन्नई की कुल 16 सीटों पर 393 प्रत्याशी मैदान में है। आरके नगर और सैदापेट में 31 और 30 प्रत्याशी उतरे हैं।










संबंधित समाचार