Vivek Ramaswamy: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से विवेक रामास्वामी बाहर, जानिये ये बड़ी वजह

भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को बाहर कर लिया है। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को अपना समर्थन दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 4:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को बाहर कर लिया है। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा जताया है। बताया जा रहा है कि आयोवा रिपब्लिकन कॉकस में पिछड़ने के बाद रामास्वामी ने यह कदम उठाया। 

विवेक रामास्वामी के हटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती निक्की हेली और रोन देसांतिस दे रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़ी वापसी कर सकते हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप

रिपब्लिकन पार्टी के ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की रेस में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 15 जनवरी को आयोवा प्रांत में पार्टी की पहली कॉकस में ट्रंप ने जीत दर्ज की है। वहीं, रामास्वामी चौथे स्थान पर रहे। 'कॉकस' पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाई जाने वाली मीटिंग को कहा जाता है।

रामास्वामी पर ट्रंप ने साधा था निशाना

आयोवा कॉकस से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने विवेक रामास्वामी पर निशाना साधा था। उन्होंने रामास्वामी को फर्जी और ठग बता डाला था। साथ ही ट्रंप ने रामास्वामी के पक्ष में वोट न देने की अपील करते हुए कहा था कि अपना वोट बर्बाद न करें।

केरल से रामास्वामी का रिश्ता

आपको बता दें कि विवेक रामास्वामी एक अरबपति बिजनेसमैन हैं। उनके माता-पिता केरल के निवासी थे, जो अमेरिका जाकर बस गए थे। रामास्वामी इमीग्रेशन पर अपने कड़े विचारों और अमेरिका फर्स्ट की अपनी नीति के चलते वोटरों के बीच काफी फेमस हो गए थे।