महराजगंज: दहेज के लिये विवाहिता का उत्पीड़न और मारपीट, पति, सास-सुसर समेत सात लोग नपेंगे अब, पढ़िये पूरा मामला

महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ससुरालियों पर दहेज के लिए मार-पीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2023, 5:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगा थाने में शिकायत की लेकिन उसे वहीं भी न्याय नहीं मिला। पीड़ित महिला ने बाद में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पति, सास-ससुर समेत सात के खिलाफ संबन्धित धाराओं में पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

क्या था पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के लेहडा खास थाना फरेंदा निवासी रिंका जायसवाल की शादी 2019 मे धूमधाम से पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के खालिकगढ निवासी जयसिंह जायसवाल के साथ हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के 6 महीने तक ससुराल वाले कम दहेज मिलने की बात को लेकर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

बताया जाता है कि पीड़िता से एक  लाख रुपये की फिर से मांग की जाने लगी, पीड़ित महिला यह सब झेलती रहीं इस दौरान उसे एक बच्चा भी हुआ,महिला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर 15/8/2022 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

इसकी शिकायत स्थानीय थाने मे करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई, थक हारकर पीड़ित महिला ने कोर्ट की शरण लिया जिसके आदेश पर पुरंदरपुर पुलिस ने पति जयसिंह समेत सात लोगों के खिलाफ मु0अ0सं0 0047 भा द वि 1860 की धारा 498A,323, 504 ,506 दर्ज कर जांच-पड़ताल मे जुटी है!

No related posts found.