ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं होने पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं होने पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूट पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा है सहवाग ने।

वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा(फाइल फोटो)
वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बीसीसीआई ने सोमवार यानी 26 अक्टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि तीनों में से किसी भी फॉर्मेट की टीम में खिलाड़ी रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है। 

चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा को नहीं किया गया चयन

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं होने पर बीसीआई ने कहा था कि चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनको शामिल न करने पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूट पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं होने सहवाग ने कही ये बात

एक इंटरव्यु के दौरान सहवाग ने कहा कि हमारे समय में जब श्रीकांत मुख्य चयनकर्ता हुआ करते थे, अगर चोटिल होने की वजह से किसी खिलाड़ी  का चयन नहीं होता था तो यह एक लंबा दौरा है। तब के समय में और अब के समय में अंतर है। रोहित शर्मा काफी शानदार खिलाड़ी है। यदि चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन नहीं किया गया तो यह बहुत ही ज्यादा कठोर फैसला लिया गया है।

रोहित शर्मा

आगे सहवाग ने कहा कि अभी तक रोहित के चोटिल होने की अपडेट मेरे पास नहीं है। लेकिन अगर उनकी तबियत ठीक नहीं है तो वे स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान क्या कर रहे थे। वह दोनों ही मैच के दौरान देखे गए हैं। 










संबंधित समाचार