इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली ने लिया बड़ा फैसला, कुछ इस तरह करेंगे दौरे की तैयारी

इंग्लैंड दौरे को लेकर विराट कोहली अभी से काफी गंभीर नज़र आ रहें है। इसी वजह से कोहली कुछ इस तरह से तैयारी करते हुए नज़र आ रहें हैं। पढ़िये पूरी खबर..

Updated : 24 March 2018, 12:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत को आईपीएल का सत्र खत्म होने के बाद इंग्लैण्ड के दौरे पर जाना है। इंग्लैण्ड दौरा हमेशा से ही भारत के लिये कठिन माना जाता है। एेसे में भारत के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से अपनी तैयारी पूरी करना चाहते है। इसी वजह से कोहली आईपीएल का सत्र खत्म होने के बाद काउंटी क्रिकेट में हाथ अजमाते हुए नजर आयेंगे।
  
विराट कोहली जून में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट में नहीं खेलेंगे। भारतीय कप्तान ने इस दौरान इंग्लैंड में जाकर सरे की टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है।

बता दें कि इंग्‍लैंड में भारतीय टीम के कप्‍तान का रिकॉर्ड काफी खराब है। उन्‍होंने इंग्‍लैंड में कुल पांच टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें 13.40 की औसत से महज 134 रन बनाए हैं। ऐसे में विराट कोहली इंग्‍लैंड में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी गंभीर हैं।

Published : 
  • 24 March 2018, 12:54 PM IST

Related News

No related posts found.