Viral Video: लखीमपुर में हुए हादसे में घायल बच्‍चे को देख रो पड़ीं कमिश्नर रोशन जैकब, देखिये वीडियो

लखीमपुर की कमिश्नर डा. रोशन जैकब का रोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। वह घायलों की स्थिति जानने के लिए जिला अस्पताल गई थीं, जहां घायल बच्चे को देखकर वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 September 2022, 12:41 PM IST
google-preferred

लखीमपुर: पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया था। बस और ट्रक की जोरदार टक्कर से 8 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 25 लोग घायल हो गए थे।

घायलों की स्थिति जानने के लिए ओयल के जिला अस्पताल में कमिश्नर डा. रोशन जैकब निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान जब वह एक घायल बच्चे को गंभीर हालत में देखा तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

कमिश्नर रोशन का बच्चे को देखकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कमिश्नर बच्चे को गले लगाया और एक मां की तरह उस पर हाथ फेरती नजर आ रही हैं।

कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने रोते-रोते ही वहां मौजूद डीएम समेत अन्य अधिकारियों को बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि कमिश्नर रोशन की एक बेटी है और जब उन्होंने बच्चे को तकलीफ में देखा तो वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं।

ये कोई पहला मौका नहीं है जब डॉ. रोशन की आंखों में आंसू आए हैं। पहले भी कई बार वह घायल बच्चों को अस्पताल देखने गई हैं, तो भावुक होकर लौटती हैं।

Published : 
  • 29 September 2022, 12:41 PM IST

Advertisement
Advertisement