Vinesh Phogat :विनेश फोगाट के मेडल को लेकर आज होगा फैसला

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, आज स्पष्ट हो जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2024, 11:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की अपील पर आज CAS (Court of Arbitration for Sport) फैसला सुनाएगा। इस मामले में 9 अगस्त को सुनवाई पूरी कर ली गई थी। विनेश की ओर से भारत के पूर्व सॉलिटर जनरल हरीश साल्‍वे ने पक्ष रखा था।

अपील में विनेश को संयुक्त रूप से सिल्‍वर मेडल देने की मांग की गई है।

कुश्ती के 50 किलो वर्ग मुकाबले के सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मुकाबले से पूर्व जब उनके वजन की जांच की गई, तो यह 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया और उन्हें डिस्‍क्‍वालिफाई कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई के लिए ऑस्ट्रेलियाई जज काे नियुक्त किया गया। शुरुआत में विनेश की ओर से चार वकील, चार्ल्स एमसन, जोएल मोनलुइस,हैबिन एस्टेले किम और एस्टेले इवानोवा ने पक्ष रखा। बाद में हरीश साल्‍वे (Harish Salve) ने भी विनेश की ओर से पैरवी की थी।