भारतीय फिल्मों में काम करने के लिए बेकरार है Vincenzo सीरीज का विलेन, जानिये क्या कहा

दक्षिण कोरियाई अभिनेता ओके ताएसिओन का कहना है कि उन्हें भारतीय फिल्में और धारावाहिक बहुत पसंद हैं और वह कई बार सोचते हैं कि इनका हिस्सा बनने का अनुभव कैसा होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 June 2023, 5:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण कोरियाई अभिनेता ओके ताएसिओन का कहना है कि उन्हें भारतीय फिल्में और धारावाहिक बहुत पसंद हैं और वह कई बार सोचते हैं कि इनका हिस्सा बनने का अनुभव कैसा होगा।

दक्षिण कोरिया सीरीज ‘विन्सेंजो’ में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले ताएसिओन ने डाइनामाइट न्यूज़ को सियोल से ऑनलाइन दिए साक्षात्कार में भारत से मिल रहे प्यार पर कहा कि वह इस प्यार का कर्ज अदा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

ताएसिओन अभी तक भारत की यात्रा पर नहीं आए हैं, हालांकि वह जल्द ही यहां आना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कई भारतीय फिल्में तथा अन्य मनोरजंन सामग्री पसंद है और कोरिया में भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है। कई बार इन्हें देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि इनका हिस्सा बनने का अनुभव कैसा होगा।’’

ताएसिओन (34) ने कहा कि केवल मनोरंजन के क्षेत्र की बात नहीं है, मुझे लगता है कि भारत के पास और कई खजाने भी हैं।

गायक एवं अभिनेता ताएसिओन ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ की सीरीज ‘हार्टबीट’ में आधे इंसान और आधे पिशाच (वैम्पायर) की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका प्रसारण सोमवार से मंच पर किया गया।

ताएसिओन ने कहा कि इसमें उन्हें ‘वैम्पायर’ की भूमिका निभाने को मिल रही थी इसलिए ही वह इसकी ओर आकर्षित हुए।

सीरीज ‘हार्टबीट’ में यून सो-ही, वॉन जी-एन और पार्क कांग-ह्यून जैसे कलाकार भी हैं।

Published : 
  • 27 June 2023, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.