गांवों का होगा कायाकल्प: दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने दी 136 योजनाओं को मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 136 योजनाओं को मंजूरी दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक
दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक


नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 136 योजनाओं को मंजूरी दी है।

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया। राय ने विभाग को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों पर समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा उन्होंने ग्राम विकास के कामों की मुख्य कार्यकारी एजेंसी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर परियोजना का अनुमान तैयार किया जाए और स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लायी जाए।  (वार्ता) 










संबंधित समाचार