Maharajganj: राशन डीलर से परेशान ग्रामीणों ने रोका कमिश्नर का काफिला

डीएन ब्यूरो

सदर थाना क्षेत्र के ग्राम रेहांव के ग्रामीणों ने राशन वितरण डीलर से नाराज होकर आज चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। चक्का जाम के समय ही वहां से अधिकारियों की गाड़ी गुजरी, जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया। पढ़ें पूरी खबर..

ग्रामीणों को रास्ते से हटाते हुए पुलीस
ग्रामीणों को रास्ते से हटाते हुए पुलीस


महराजगंजः शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के ग्राम रेहांव के ग्रामीणों ने महराजगंज फरेंदा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। उनका कहना है कि उनके गांव के सरकारी राशन विक्रेता हरिलाल समय से राशन नहीं देता है और कटौती करता है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सप्लाई इंस्पेक्टर और जिला पूर्ति अधिकारियों को दी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे पहले भी इस कोटेदार हरिलाल को सस्पेंड किया जा चुका है लेकिन अपने रसूक और पैसे के बल पर वह कोटा दुबारा से ले लिया है।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा युवक ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, मची सनसनी

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बाबाधाम में सड़क हादसे में मृत कावड़िये की पत्नी की हालत गंभीर, घर पर पसरा मातम

आज इन ग्रामीणों ने चक्का जाम किया तभी वहां से कमिश्नर, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों का काफ़िला गुजर रहा था जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया। ग्रामीणों को सड़क से हटाने में लगी पुलिस ने ग्रामीणों से जमकर धक्का मुक्की की लेकिन ग्रामीण सड़क से नहीं हटे।

अंत में कमिश्नर के पास पहुंच ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाई और कमिश्नर ने जांच करके कार्यवाही का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नहीं थम रहा वायरल फीवर का कहर, लगातार बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या










संबंधित समाचार