Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री शौचालय योजना को ठेंगा दिखा रहे जिम्मेदार, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा उनका हक

ग्रामीणों को शौचालय नहीं देने पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद भी उनकी इस परेशानी को नहीं सुना जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 8 December 2019, 5:51 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा चैनपुर में शौचालय के नाम पर गलत तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर पैसे वसूल कर शौचालय ना देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ बिना घूस के ग्राम प्रधान व सिकरेट्री नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर, दो गंभीर घायल

बता दें कि प्रधानमंत्री की घोषणा है कि साल 2022 तक कोई भी घर मकान या शौचालय से अछूता ना रहे लेकिन इन कर्मचारियों और ग्राम प्रधान के घुस खोरी से आज तक ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने नौतनवां तहसील  जाकर प्रधान और सेक्रेटरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी ग्रामवासी गरीब होने के कारण घुस नहीं दे पा रहे है। जिसकी वजह से प्रधान और सेक्रेटरी शौचालय से वंचित रखा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: नहीं थम रही अपराधों की संख्या, दिन-दहाड़े कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली

सरकार और राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी ग्रामिणों को साल 2022 तक शौचालय और घर दिया जाना था। पर घोषणा देने के बावजूद भी लोगों को किसी तरह का फायदा नहीं हो रहा है। जब शिकायत की जा रही है को जिले के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। जब इस बारे में वी डि ओ से बात की गई तो उन्होनें कहा की इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 8 December 2019, 5:51 PM IST

Advertisement
Advertisement