Maharajganj News: RRC सड़क निर्माण में अनिमयता से ग्रामीणों में आक्रोश, काम का किया विरोध
धानी क्षेत्र में आरआरसी सड़क निर्माण में अनिमयता को लेकर ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश जताया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

महराजगंज: धानी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा कमनहा के तेलिया टोला में आरआरसी सड़क निर्माण में अनिमयता बरतने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के कार्य का विरोध करते हुए कहा कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों ने गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री गुणवत्ताहीन है और कार्य में भ्रष्टाचार किया गया है।
उनका कहना है कि निर्माण के दौरान सही तरीके से सड़क का निर्माण नहीं किया गया, जिससे भविष्य में सड़क की स्थिति और खराब हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज में देर रात 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, एक की हालत गंभीर
इस अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध जताया और कार्य को रोकने की मांग की है।